spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे- एग्जिट पोल में आपको क्या नहीं बताया गया, यहां जानिए

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया कल यानी 30 नवंबर को खत्म हो गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में लोगों ने जमकर वोटिंग की है। अब बस नतीजों का इंतजार है। किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी या कौन सी पार्टी सत्ता के सिंहासन में वापसी करेगी या कौन सी पार्टी को अपनी सरकार बनाएगी इन सबका फैसला आने वाले 3 दिसंबर को स्पष्ट हो जाएगा। द मिड पोस्ट आपको आसान भाषा में बताएगा कि क्या कहते है एग्जिट पोल के नतीजे
आ गए एग्जिट पोल के नतीजे
लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल ये बता दिया कि किस राज्य में क्या नतीजे रहेंगे। इन 5 राज्यों में 8 प्रमुख न्यूज ऑर्गनाइजेशन और सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। सभी को मिलाकर ये हिसाब लगाया गया है कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है। एग्जिट पोल की माने तो राजस्थान-मध्यप्रदेश में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है।
बीजेपी-कांग्रेस को मिला इन राज्यों में फायदा
वहीं मिजोरम में किसी को बहुमत नहीं मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका मतलब 5 में से 2 राज्यों में बीजेपी और 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। राजस्थान में कांग्रेस को झटका लग सकता है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रच सकती है। अगर एग्जिट पोल सही साबित होते है तो मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह और राजस्थान में वसुंधरा राजे सत्ता की कुर्सी पर बैठ सकती है।
राजस्थान में बीजेपी बना सकती है सरकार
राजस्थान की बात करें तो 8 एग्जिट पोल में से 5 में बीजेपी की सरकार बन रही है। जबकि 1 पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही है और दो में कांग्रेस को सरकार बनाने के करीब बताया गया है। पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 102, कांग्रेस को 86 और अन्य को 11 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है। इसका मतलब है कि अशोक गहलोत सत्ता से बाहर जा सकते हैं।
एमपी पर मामा पर लोगों ने फिर जताया भरोसा
वहीं मध्य प्रदेश को 8 एग्जिट पोल में से 4 बीजेपी की सत्ता में वापसी करवा रहे हैं, जबकि 3 पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं और एक सत्ता के करीब बता रहे हैं। पोल ऑफ पोल्स के हिसाब से बीजेपी को 125, कांग्रेस को 100 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसका मतलब ये है कि लोगों ने एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है। छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो सभी 8 पोल कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी करवा रहे हैं। इनमें से पांच पोल में बीजेपी सत्ता से 4 से 6 सीट दूर दिख रही है। पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 39, कांग्रेस को 48 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है।
तेलंगाना में कांग्रेस रच सकती है इतिहास
दक्षिण राज्य तेलंगाना के 6 पोल्स जारी हुए जिनमें 5 पोल कांग्रेस को पहली बार सत्ता में आने का अनुमान जता रहे हैं, जबकि एक में सत्ता के करीब बताया गया है। वहीं सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति को किसी भी पोल में सत्ता में आती नहीं दिख रही है। पोल ऑफ पोल्स में बीआरएस को 44, कांग्रेस को 64, बीजेपी को 7 और अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान है।
मिजोरम में किसी को बहुमत नहीं
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। 5 एग्जिट पोल में से एक में जोरम पीपुल्स मूवमेंट को सरकार बनाते दिखाया गया है। बाकी 4 पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। पोल ऑफ पोल्स में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट को 15, जेडपीएम को 16, कांग्रेस को 7 और बीजेपी को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts