- विज्ञापन -
Home भारत Himgiri Express में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, कड़ी मशक्कत के...

Himgiri Express में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू!

295
Himgiri Express fire news

Fire in Himgiri Express : बिजनौर के नगीना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया। दरअसल जम्मू से हावड़ा जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में से अचानक धुआं उठने लगा। घटना के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक जाम होने की वजह से पहिए में आग लगी थी।

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के ब्रेक-शू जाम होने से ब्रेक वाइंडिंग में आग लग गई। धुआं बोगी (Himgiri Express News) के अंदर घुसते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

खेतों पर काम कर रहे किसानों के शोर मचाने पर फाटक पर मौजूद गेटमैन ने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के अंदर मौजूद टेक्नीशियन टीम ने किसानों का इशारा देख तुरंत वॉकी टॉकी पर सूचना ड्राइवर को देखकर ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग पर ही रुकवा दिया।

ट्रेन के रुकने पर आनन-फानन पूरी बोगी के यात्रियों को नीचे उतरवाया गया। ट्रेन में चल रहे मैकेनिकों की टीम ने ट्रेन में मौजूद फायर सिलेंडरों से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

21 मिनट तक ट्रेन को रोका गया

बता दें कि ट्रेन को नगीना रेलवे स्टेशन पर करीब 21 मिनट तक रोका गया। जहां पर फायर टीम, जीआरपी और टेक्नीशियन टीम ने बोगी के नीचे दोनों तरफ के एक्सेल में लगे ब्रेक शू का निरीक्षण कर 11.49 बजे पर मुरादाबाद की ओर रवाना कर दिया। टीम ने बताया कि ब्रेक शू जाम होने के कारण बोगी के नीचे आग लगी थी।

- विज्ञापन -