spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    पूर्व सांसद का पड़ोसी निकला चोर, लाखों का माल बरामद

    गाजियाबाद। जिले के एक पूर्व सांसद का पड़ोसी सरिया चोरी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था। इस बात का खुलासा गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। पुलिस ने पूर्व सांसद के पड़ोसी सहित सरिया चोर गिरोह के और भी सदस्यों को गिरफ्तार करके चोरी किया सरिया और माल बरामद किया है।

    आरटीओ ऑफिस के पास से पकड़े गए

    मुखबिर की सूचना पर कविनगर थाने में पुलिस उप-निरीक्षक और अन्य पुलिस टीम ने दो ट्रैकटर में लदे करीब आठ टन लोहे के साथ गिरफ्तार किया। ये लोहा दो ट्रेक्टर-ट्रॉली में लदा था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकारा कि बरामद लोहा वे आस-पास की फैक्ट्रियों से चोरी करे थे और अन्य फैक्ट्रियों में बेच दिया करते थे। इन लोगों की गिरफ्तारी आरटीओ ऑफिस के पास यादव नगर इंडस्ट्रीयल एरिया से की गई।

    इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

    पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों में जितेंद्र निवासी प्रतापगढ़, दूसरे ने पंकज निवासी जनपद बलिया, तीसरे ने अपना नाम विद्यानंद निवासी गया बिहार, चौथे ने अपना नाम सुरेंद्र निवासी गोपालगंज बिहार और पांचवें ने अपना नाम बीनू कश्यप निवासी अमेठी बताया।

    पुलिस के मुताबिक जितेंद्र और पंकज फिलहाल बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रीयल एरिया में ही रह रहे हैं। जबकि विद्यानंद विजयनगर के अकबरपुर बहरामपुर में किराये पर रह रहा है। बीनू नामक आरोपी दौलतपुरा के एक मकान में किराये पर रहता है।

    ये था पूर्व सांसद का पड़ोसी

    पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों में से एक सुरेंद्र नाम के शख्स ने बताया कि वह पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र प्रकाश गोयल के ही मुहल्ले सराय नजर अली में किराये पर रहता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts