spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur : राममय हुई औद्योगिक नगरी, शहर के 48 मंदिरों में भव्य आयोजन, 2000 स्थानों पर रामचरितमानस का पाठ

    Kanpur News : अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर औद्योगिक नगरी कानपुर (industrial city Kanpur) के बाजार भी पूरी तरह राममय हो गए हैं। हर गली चौराहों को श्रीराम के ध्वजों और बैनर्स से सजाया गया है। वहीं आकर्षक लाइटिंग भी बाजारों में की गई है।

    शहर के प्रमुख बाजार बिरहाना रोड, आर्य नगर, नयागंज चौराहा, जनरलगंज, मनीराम बगिया, नवीन मार्केट, शिवाला, घंटाघर चौराहा, बड़ा चौराहा, मेस्टन रोड होते हुए नयागंज को पूरी तरह भगवा में रंग दिया गया है।

    घंटाघर चौराहे पर लगाई गई 20 फीट की LED स्क्रीन

    कैट की ओर से 22 तारीख को घंटाघर पर मुख्य आयोजन होगा। घंटाघर चौराहे पर 20 फीट की स्क्रीन लगाकर अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारी नेताओं ने बताया कि सभी प्रमुख बाजारों में यात्राएं निकाल प्रभुराम पोटली वितरित की जाएगी। प्रमुख बाजारों में 208 बैनर और द्वार भी सजाए जाएंगे।

    सुंदरकांड से लेकर दीपोत्सव तक का होगा आयोजन

    शहर के 48 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला प्रशासन इन मंदिरों में सुंदरकांड, भजन कीर्तन, दीपोत्सव, आतिशबाजी और प्रसाद वितरण कराएगा। सभी मंदिरों में 10 एसीएम व एसडीएम को नोडल अफसर बनाया गया है। मंदिरों में होने वाले समारोह के लिए जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि होंगे।

    48 मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

    शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, आशा देवी कल्याणपुर, हनुमान मंदिर पनकी, रामलला रावतपुर, मां कुष्मांडा देवी मंदिर, राम-सीता मंदिर बिठूर और खेरेपति मंदिर मकनपुर समेत 48 मंदिरों में 22 जनवरी को भव्य समारोह होगा। सभी मंदिरों में अयोध्या में होने वाले समारोह का सजीव प्रसारण एलईडी के जरिए किया जाएगा।

    हर कार्यक्रम में शामिल होंगे जनप्रतिनिधि

    विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले समेत विधायक, सांसद और ब्लाक प्रमुखों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। हर एक मंदिर में एक-एक मजिस्ट्रेट को नोडल बनाया गया है। चार एसडीएम और छह एसीएम के नेतृत्व में समारोह को कराया जाएगा।

    2000 स्थानों पर रामचरितमानस का पाठ

    कानपुर शहर में लगभग दो हजार स्थानों पर राम चरित मानस का पाठ आयोजित होगा। यह पाठ अपार्टमेंट, छोटे मंदिरों, सोसाइटी पार्क सहित सार्वजनिक स्थलों पर होंगे। इसके अलावा रामनाम संकीर्तन और सुंदरकांड का पाठ भी लोग करा रहे हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts