spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Haryana Vidhan Sabha Chunav: चुनावी ऐलान के बाद चौटाला की बढ़ी मुश्किलें!

    Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर कल ही चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद अब तक जेजेपी के चार विधायकों ने इस्तीफा देकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

    चुनाव आयोग ने दिल्ली में बीते दिन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, जिनमें जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरा राज्य हरियाणा था। चुनावी ऐलान के ठीक बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chutala) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के चार अहम विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटें जीतकर किंग मेकर की भूमिका निभाई थी।

    दो दिन में चार इस्तीफे

    बता दें कि इन सभी विधायकों ने पिछले दो दिनों में ही इस्तीफा दिया है और आज विधायक ईश्वर सिंह ने आखिरी में इस्तीफा दिया है। ईश्वर सिंह ने एक लेटर लिखकर अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है। खास बात यह भी है कि पिछले दिन इस्तीफा देने वाले विधायक अनूप धानक पूर्व मंत्री भी रहे हैं, जो बताता है कि वे पार्टी के लिए कितने अहम थे।

    चुनाव से ठीक पहले उनका और अन्य विधायकों का इस्तीफा राजनीतिक लिहाज से जेजेपी के लिए के मुश्किलों भरा हो सकता है। ईश्वर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। साल 2019 मे उन्होंने कैथल की गुहला सीट से इस्तीफा दिया है।

    वहीं पार्टी के विधायकों के इस्तीफे को लेकर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का बयान भी आया था। चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी की तैयारी पूरी है। पूर्ण बहुमत से हरियाणा प्रदेश में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। पिछले साढ़े 4 साल में जेजेपी ने सरकार में रहते हुए बेहतरीन काम किए हैं। बीजेपी ने हमें धोखा दिया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts