spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Howrah Factory Fire : धधक उठी हावड़ा की ये प्लास्टिक फैक्ट्री, इलाके में अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर!

    Howrah Factory Fire : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आग का तांडव देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक आग एक प्लास्टिक की फैक्ट्री (Fire in Plastic Factory) में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग फैक्ट्री के बाहर मौजूद हैं।

    घटना हावड़ा (Howrah Factory Fire) के घुसुड़ी (Ghusuri Plastic Factory Fire) इलाके की बताई जा रही है। यहां एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के चारों तरफ से आगे की लपटें बाहर आ रही है। फैक्ट्री के अंदर धुआं भी निकल रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। सभी दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    एएनआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लास्टिक फैक्ट्री (Howrah Factory Fire) के आसपास कई अन्य इमारतें मौजूद हैं। वहीं, घटनास्थाल पर मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल है। दमकलकर्मी कोशिश कर रहे हैं कि आग ज्यादा ना फैले। फिलहाल किसी के हाथ होने की कोई खबर नहीं है और आग लगे के कारण का भी पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts