- विज्ञापन -
Home भारत Hyderabad Fire : आग की चपेट में अंकुरा अस्पताल, चारो तरफ धुएं...

Hyderabad Fire : आग की चपेट में अंकुरा अस्पताल, चारो तरफ धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी!

273
hyderabad-massive-fire-broke-out-at-ankura-hospital-in-gudimalkapur

Hyderabad Fire : शनिवार को हैदराबाद के गुडिमलकापुर (Gudimalkapur) इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल गुडिमलकापुर के अंकुरा अस्पताल (Ankura Hospital) में भीषण आग लग गई।

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक आठ मंजिला इस बिल्डिंग में शनिवार शाम करीब 5:50 बजे भीषण आग लगी थी। बिल्डिंग के ऊपर लगे होर्डिंग के कारण ये आग लगी थी। आग लगने तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना के बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल (Hyderabad Fire News) पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

कहा जा रहा है कि होर्डिंग में एलईडी बल्ब लगा था, बल्ब ओवर हीट (Ankura Hospital Fire) हो गया था, जिस कारण ये आग गई। और धीरे धीरे आग पूरी बिल्डिंग में फैलती चली गई।

बता दें कि जिस समय ये आग लगी उस समय अस्पताल में करीब 15 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जल्द से जल्द सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं है।

तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवाओं के अतिरिक्त निदेशक जीवी नारायण राव ने बताया कि “इमारत के शीर्ष पर लगे एलईडी होर्डिंग में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।”

- विज्ञापन -