पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज आरोपी अक्षय शिंदे की कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे तलोजा जेल ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही अक्षय शिंदे ने पुलिस का हथियार छीना और फायरिंग कर दी। इसी दौरान अक्षय और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। जिनका हाय़र सेंटर में इलाज चल रहा है।