spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    INDIA Alliance Meeting: चौथी बैठक से पहले लालू ने भरी हुकांर, “2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेकेगें”

    I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक होने से पहले RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर फिर से ताल ठोका है। पटना, बेंगलुरु, मुंबई के बाद I.N.D.I.A अलांयस की चौथी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कांग्रेस की हार से एक तरफ जहां गठबंधन में शामिल क्षेत्रिय पार्टी दंभ भर रही है वहीं बीजेपी लगातार I.N.D.I.A अलांयस को चुनौती दे रही है। बैठक में शामिल होने लालू यादव जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो मीडिया के सवालों पर गरमा गए। हलांकि लालु ने हुकांर भरते हुए मोदी सरकार को उखड़ा फेंकने की बात कहीं।

    लालू के साथ बैठक में शामिल होने उनके उत्तराधिकारी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी साथ आए। पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कुछ नहीं बोला लेकिन जब दिल्ली एयपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए तो तेजस्वी यादव भी ने भी चुनावी ताल ठोका। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए, वो हम कर रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां INDIA गठबंधन के साथ हैं, सब का मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना।”

    I.N.D.I.A अलांयस की चौथी बैठक में पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए ‘मैं नहीं, हम’ जैसे आदर्श वाक्य पर काम करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य सकारात्मक एजेंडा” विकसित करना, सीट साझा करना और संयुक्त रैलियां आयोजित करने पर बात होगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts