spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इजराइल ने दी 4 दिन के सीजफायर को मंजूरी, गाजा में बमबारी रुकी, बदले में हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा

इजराइल-हमास जंग के बीच राहतभरी खबर सामने आई है। इजराइली कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सीजफायर की डील पर अपनी मुहर लगा दी है। संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इसका मतलब है कि इन दोनों के बीच अब ये जंग चार दिनों तक के लिए रुक गया है और इजराइल, गाजा में बमबारी को रोकेगा।

चार दिनों तक रुका इजराइल-हमास जंग
सीजफायर यानी कि अब ये दोनों देश अगले चार दिनों तक एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। हमास जिन बंधकों को छोड़ेगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे। इन्हें हर दिन 12-13 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजराइल 1 दिन का सीजफायर करेगा। हिब्रू मीडिया की माने तो जिन बंधकों को हमास छोड़ेगा उनमें 8 माताएं, 30 बच्चे और 12 महिलाएं भी शामिल हैं।
गाजा में बमबारी रुकी
इस डील के तहत इजराइल भी 150-300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें महिलाओं और बच्चों को ही प्राथमिकता मिलेगी। इस युद्ध की शुरुआत के बाद ये पहली बार होगा, जब गाजा पर बम नहीं गिरेंगें। इसके साथ ही इजराइल गाजा में मानवीय मदद को मंजूरी देगा और ईंधन की सप्लाई करने के लिए नहीं रोकेगा।

अमेरिका ने की मध्यस्थता
पीएम बेंजामिन नेतन्याहु ने साफ कहा है कि इजराइली सरकार सभी बंधक बनाए गए लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिका और कतर इस जंग में मध्यस्थता करा रहे हैं। जिस पर उन्होंने इजराइल और हमास के अधिकारियों से कहा है कि शांति के लिए समझौता होना बेहद ही जरूरी है। इजराइल का मानना है कि हमास ने उसके करीब 200 लोगों को बंधक बनाए हैं।
जंग में करीब 14 हजार लोगों की जा चुकी है जान
बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में अब तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। गाजा में लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। इजराइल, गाजा में हमास को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है, ताकि भविष्य में ऐसा हमला इजराइल पर दोबारा न हो। इस सीजफायर का अमेरिका, रुस और अरब देशों ने स्वागत किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts