Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरजी कर रेप-मर्डर केस में कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी पाया था और सोमवार को उसके खिलाफ सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जांच एजेंसी CBI के वकील ने कोर्ट से फांसी की सजा की मांग की थी। कोलकाता केस की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट से मांग की कि दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा दी जाए। सीबीआई के कोलकाता रेप-मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है। सुनवाई के दौरान जज ने संजय रॉय से कहा कि तुम दोषी हो।
जज ने दोषी संजय रॉय से क्या कहा?
बता दें कि, सियालदह कोर्ट के जज ने आरजी कर रेप-मर्डर केस की सुनवाई करते हुए दोषी संजय रॉय से कहा कि मैंने तुम्हें पिछले दिन ही बता दिया था कि तुम्हारे खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं और तुम्हारे खिलाफ क्या आरोप साबित हुए हैं। इस पर आरोपी संजय ने जज से कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है, न रेप और न ही हत्या। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। आपने सब कुछ देखा है। मैं निर्दोष हूं। मैंने आपको पहले ही बताया था कि मुझे प्रताड़ित किया गया। उन्होंने मुझसे जो चाहा, उस पर हस्ताक्षर करवाए।
Kolkata, West Bengal: Sealdah court begins hearing RG Kar rape-murder case
The court will pronounce the quantum of sentence in RG Kar rape-murder case today after the court found Sanjay Roy guilty in the rape and murder case on January 18. pic.twitter.com/KUyMIEDm0a
— ANI (@ANI) January 20, 2025
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा?
कोलकाता की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने जांच में सहयोग किया है। हमने न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था, इसलिए इसमें इतना समय लग गया। हम हमेशा चाहते थे कि पीड़ित को न्याय मिले।
गाजियाबाद-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेगा 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, जाम की समस्या से मिलेगी राहत