spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bihar Politics: क्या फिर पलटेगी बिहार की सियासत, नीतीश के लिए BJP से पैरवी करेंगे कुशवाहा

बिहार में सियासी हलचल जोरों पर है। चार्चा है कि CM नीतीश की पार्टी JDU का RJD में विलय हो जाएगा या फिर पार्टी टूट जाएगी। इस बीच CM नीतीश के पूराने साथी ने कहा कि वो जरुर उनके लिए NDA में पैरवी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। क्योंकि INDIA गठबंधन में CM नीतीश नाराज चल रहे हैं। इंडिया गठबंधन की 4 बैठक हो गई लेकिन इंडिया गठबंधन की पटकथा लिखने वाले CM नीतीश के हाथ कुछ नहीं लगा। और तो और उनकी पार्टी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा। नीतीश का साथ छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा इसका इल्जाम JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर मढ़ते हैं। उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि ललन सिंह JDU और RJD का गठबंधन कराकर दोनों को धोखा दिया है।

चौंका सकते हैं CM नीतीश कुमार!

वहीं ललन सिंह को गुनेहगार बताने वाले RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया गया कि अगर नीतीश कुमार फिर पलटी मारते हैं तो क्या NDA में उनके लिए जगह है। इस सवाल का जबाव देते हुए उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि इसका फैसला तो बीजेपी की आलाकमान करेगी लेकिन मैं पैरवी जरुर करुंगा।

फिलहाल सभी लोगों की निगाहें JDU के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिकी हुई है। क्योंकि इस बैठक में CM नीतीश कुछ ऐसा फैसला कर सकते हैं जो सबको चौंका देगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts