spot_img
Sunday, December 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं दो करोड़ दे दो

गाजियाबाद के बिल्डर से फोन पर मांगी रंगदारी

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे शहर में एक बिल्डर से फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने खुद को सरगना लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए पैसे की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार शाम आया फोन

कारोबारी के मोबाइल पर शाम के वक्त व्हॉट्सएप कॉल घनघनाया और कॉल करने वाले ने दो करोड़ की रंगदारी मांगते हुए कहा कि मिलकर चलोगे तो फायदे में रहोगे। कॉल को मजाक में लोगे तो भारी पड़ेगा। फोन करने वाले ने कहा कि चाहो तो कॉल को रिकॉर्ड कर लो। कोई दिक्कत नहीं है।

कारोबारी बोला-गलतफहमी है जी

दिल्ली से सटे साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक के कंस्ट्रक्शन कारोबारी से जब फोन पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई तो बिल्डर बोला कि सर आपको गलत सूचना मिली है। मैं तो मामूली सा बिल्डर हूं। मैरे पास इतना पैसा नहीं है। तब फोन करने वाले ने कहा कि मिलकर चलोगे तो फायदे में रहोगे। पैसे का इंतजाम कर लो।

एसपी बोलीं-जांच हो रही

इस मामले में शालीमार गार्डन की एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस टीम को लगाया गया है। नंबर की लोकेशन विदेश की मिली है। सर्विलांस टीम भी केस की पड़ताल में जुट गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts