spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लोकसभा और राज्यसभा के बीच शानदार मुकाबला, अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर ने की तूफानी बल्लेबाजी

Lok Sabha Speaker XI: संसद के शीतकालीन सत्र में राजनीतिक दलों के बीच खूब बयानबाजी और हंगामा देखने को मिल रहा है। हालांकि, इन सबके बीच रविवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से विभिन्न दलों के सांसद एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। लोकसभा और राज्यसभा की टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने राज्यसभा सभापति एकादश को 73 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैच में लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर ने शानदार बल्लेबाजी की।

अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर का दिखा कमाल

संसद के दोनों सदनों के बीच क्रिकेट मैच में लोकसभा की ओर से अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर ने शानदार बल्लेबाजी की। अनुराग ठाकुर ने 65 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, चंद्रशेखर ने 23 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी की मदद से लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में राज्यसभा सभापति एकादश 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 74 रन बनाए।

क्रिकेट के मैदान में उतरे राजनीति के दिग्गज, राज्यसभा बनाम लोकसभा मैच में अनुराग ठाकुर ने जड़ा शतक

सांसद मनोज तिवारी को मिला ये पुरस्कार

टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सांसदों के मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में सांसद मनोज तिवारी को ‘सुपर कैच ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। सांसद निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का सम्मान मिला। वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का सम्मान मिला।टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राज्यसभा एकादश बनाम लोकसभा एकादश का मैच आयोजित किया गया था। इस मैच में सभी सांसद एक खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे, जिस पर लिखा था कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।

कानपुर का लेदर उद्योग अब विदेशों में बढ़ाएगा अपनी हनक, रोजगार का मिलेगा शानदार 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts