spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    महाकुंभ से लौट रही बस का गुजरात के सापुतारा घाट में हुआ हादसा, 7 की मौत, 15 लोग घायल 

    Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में स्थित सापुतारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी।

    मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं यात्री 

    इस घटना के दौरान सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ। रविवार (2 फरवरी) सुबह करीब 5.30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास एक निजी लग्जरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई। 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोगों को बेहद गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

    बस का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

    घटना की मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा ड्राइवर के बस पर नियंत्रण खोने की वजह से हुआ है। बस में बैठे यात्री देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के हैं।

    Budget 2025: सीतारमण की सौगात पर राहुल का कटाक्ष – ‘मरहम-पट्टी की राजनीति’

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts