spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एकनाथ शिंदे ने मान ली फडणवीस की बात! कल ले सकते हैं डिप्टी CM पद की शपथ

    Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद अब डिप्टी सीएम को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक आखिरकार एकनाथ शिंदे मान गए हैं। वह गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए राजी हो गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया था। शिंदे ने फैसला लेने के लिए शाम तक इंतजार करने को कहा था, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

    क्या फडणवीस ने मान ली शिंदे की बात

    जब पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इस पर शिवसेना प्रमुख ने शाम तक इंतजार करने को कहा। अब सूत्रों से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए राजी हो गए हैं।

    सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, आखिर कौन है आतंकी नारायण चौरा?

    फडणवीस ने कही थी ये बात

    बता दें कि, इससे पहले फडणवीस ने शिंदे का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे से कैबिनेट में बने रहने का अनुरोध किया था। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे। मुख्यमंत्री का पद हमारे बीच सिर्फ एक तकनीकी समझौता है। हम फैसले लेने के लिए साथ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इससे पहले शिंदे ने कहा कि ढाई साल पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार हम मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके नाम की सिफारिश करते हैं।

    सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, आखिर कौन है आतंकी नारायण चौरा?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts