spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 242 पसेंजर थे सवार

    Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक बड़ा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जो पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जिस विमान का दुर्घटना हुआ वह विमान एयर इंडिया का B787 था। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू भी शामिल हैं। हादसे की क्या वजह थी इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

    कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

    बता दें कि, एयर इंडिया का यह बयान गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही विमान रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी। वहीं, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। कैप्टन सुमित सभरवाल को विमान उड़ाने का 8200 घंटे का अनुभव है। वहीं, उनके को-पायलट को 1100 घंटे उड़ान भरने का अनुभव था।

    कौन हैं विजय रूपाणी?

    विजय रूपाणी भारतीय जनता पार्टी के नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री थे। विजय रूपाणी का जन्म रंगून में हुआ था, जिसे अब म्यांमार के यांगून के नाम से जाना जाता है। राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उनका परिवार 1960 में गुजरात के राजकोट में रहने आ गया था। रूपाणी स्कूल में पढ़ते समय ही आरएसएस की शाखा में शामिल हो गए थे। इसके बाद वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ज़रिए भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने 2014 में अपना विधानसभा चुनाव लड़ा और राजकोट पश्चिम से उपचुनाव जीता। वे 2006 से 2012 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। विजय रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

    ITI छात्रों की डिमांड घटी! यूपी के रोजगार मेलों में नहीं मिल रही नौकरियां

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts