spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बिश्नोई गैंग के नाम से पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, ये बड़ा खुलासा आया सामने

Pappu Yadav: बिश्नोई के नाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महेश पांडे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम भी जब्त कर लिया गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

साली के सिम से सांसद को दी थी धमकी 

मामले को लेकर पूर्णिया SP ने बताया कि महेश पांडे का किसी गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है। वह पहले भी कुछ बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है। जब महेश को मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली तो उसने यूएई में रहने वाली अपनी साली के सिम से सांसद को धमकी देने की साजिश रची।

अमरोहा में छात्र बस पर गोलीबारी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एसपी ने और भी खुलासे होने की कही बात 

मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और खुलासे किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बाबा सिद्दीकी की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी थी जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस मामले के बात सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी जिसके बाद उन्हें फोन पर बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे फोन कॉल आ रहा था।

नोएडा में गोवर्धन पूजा पर मची धूम, काउंटी सोसाइटी में धार्मिक गीतों पर थिरके श्रद्धालु

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts