spot_img
Thursday, January 29, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वे मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
महज 10 मिनट तक चला समारोह
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ये समारोह सिर्फ 10 मिनट तक ही रहा। इसके बाद पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े मेहमान छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए। अब ये सभी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे के आसपास होगा।
महाकाल के दर्शन करने जाएंगे मोहन यादव
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। इसके बाद अपना कामकाज शुरू करेंगे। अभी मोहन यादव के साथ सिर्फ दो डिप्टी सीएम ने ही शपथ ली है। कैबिनेट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का कठन होगा। सीएम मोहन यादव इससे पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन के लिए भी कम किया था।
नरेंद्र तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर सीएम की रेस में थे। वो चुनाव से पहले सांसद थे और केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा में उतारा तो अटकलें लगाई जा रही थी कि वो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अभी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts