spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    किसान आंदोलन के बीच नरेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, “वहम में ना रहे सरकार”

    पंजाब के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को दबाने या एक राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश पर राजनीतिक लोग लगे हैं। इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर हुंकार भर दी है। किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। जिसे लेकर बोले किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा “संयुक्त किसान मोर्चा की बातचीत है और पूरा भारत बंद है इसमें अकेले संगठन का किसी का कुछ नहीं हम तो यही कहते हैं शांति और तरीके से हो जाए किसी को परेशानी भी ना हो, हमने तो 2 घंटे का ही कहा है कि 2 घंटे का बंद रखो कोई ज्यादा कर दे तो वह नहीं चाहिए, किसी को कोई परेशानी ना हो,

    “वहम में ना रहे सरकार”

    हरियाणा और पंजाब के किसानों पर नरेश टिकैत ने कहा “17 तारीख में सिसौली में मासिक पंचायत है उसमें निर्णय लिया जाएगा शायद वार्ता चल रही है, समाधान निकाले वैसे सब साथ हैं। भारत के जितने भी किसान संगठन है सब साथ हैं। अपने मन में वहम ना पाल के संगठन अलग-अलग है ऐसा कुछ नहीं सब एक हैं, तो सब की जिम्मेदारी है इसमें क्या कुछ है बंद ज्यादा हम नहीं कर रहे। किसी को कोई ज्यादा परेशानी हो बात रखें जा रही है पहले ही 16 तारीख की घोषणा हुई थी जो बातें हो रही है वह तो होनी चाहिए। हम नहीं चाहते किसी पर कोई रुकावट हो। कोई स्कूल, मरीज है या सरकारी वाहन है कोई प्रभावित हो हीरो कोई परेशानी ना हो ठीक है इसलिए ज्यादा नहीं कर रहे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts