spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तान में नहीं मनेगा नए साल का जश्न, पाक PM अनवार-उल-हक ने इस वजह से लगाई सख्त पाबंदी

पाकिस्तान में नए साल के जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान की सरकार ने ये फैसला इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में फिलिस्तीनियों के मारे जाने की वजह से लिया गया है। पाक के केयरटेकर पीएम अनवार-उल-हक काकर ने देश के नाम संदेश में इसका ऐलान किया है।
पाक में नहीं मनेगा नए साल का जश्न
ये प्रतिबंध फिलिस्तीन और उसके लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लगाया गया है। पाक पीएम काकर ने कहा कि फिलिस्तीनियों के दुख और तकलीफ में हम उनके साथ हैं। लिहाजा, पाकिस्तान में कोई भी नए साल का जश्न नहीं मनाएगा। गाजा में 21 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें 9 हजार से ज्यादा बच्चे हैं।

इस वजह से लिया फैसला
पाकिस्तान के पीएम काकर ने कहा कि फिलिस्तीन को पाक की तरफ से दो बार मदद भेजी जा चुकी है और तीसरी खेप हम भेजने जा रहे हैं। इजराइल ने 7 अक्टूबर को गाजा पर हमला बोला था। हम फिलिस्तीनियों के दुख में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम वर्ल्ड इस समय गुस्से से भरा हुआ है। गाजा में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। निहत्थे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यही हैवानियत वेस्ट बैंक में दिखाई जा रही है। हमने हर ग्लोबल फोरम पर फिलिस्तीनियों के लिए आ‌वाज उठाई है और आगे भी यही काम करेंगे। अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया में इजराइल को रोके। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार इस वक्त जॉर्डन, इजिप्ट और तुर्किये सरकार से बातचीत कर रही है। हम गाजा में ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाना चाहते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts