spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बाप-बेटे के लिए काल बनी नीलगाय, दो मौत

    गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गांव निस्तौली में बुधवार तड़के जंगल से मिट्टी लेकर लौट रहे पिता-पुत्र की नीलगायों के झुंड की वजह से जान चली गई। ये पिता-पुत्र मिट्टी से लदी बुग्गी पर सवार थे।

    बुग्गी में जुड़ा खच्चर नीलगाय का झुंड देखकर बिदक गया। जिससे बुग्गी पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो परिवार वालों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। घटना के बाद से गांव में गमगीन माहौल है। दोपहर बाद गांव में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    हादसे के शिकार बने पिता-पुत्र में 42 वर्षीय दिनेश और उनका 18 साल का बेटा प्रियांशु है। जबकि परिवार में पत्नी के अलावा एक और बेटा दीपांशु है।

    तो बच जाती दिनेश की जान

    परिवार वालों के मुताबिक तड़के चार बजे हादसा हुआ था। इस दौरान जंगल में और कोई नहीं था। प्रियांशु के गर्दन पर मिट्टी से भरी बुग्गी का पहिया चढ़ गया था। जबकि दिनेश बुग्गी पलटने से उसके नीचे दब गए थे। यदि समय रहते मदद मिल जाती, तो दिनेश की जान बच सकती थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts