spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानून पर भरोसा नहीं,सजा ऑन स्पॉट

चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई

अमरोहा(यूपी)। अमरोहा में महज छह सौ रुपए के लिए चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने वहशियाना तरीके से पीटा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

घटना अमरोहा के थाना सैद नगली क्षेत्र की है। चोरी के शक में मनबुद्धि को युवकों ने जमकर पीटा है। उस पर 600 रूपए चोरी करने के शक था। मन बुद्धि युवक को इलाके के कुछ लोगों ने बांधकर प्लास्टिक के पाइप थप्पड़ों से जमकर पीटा ।

न कोई जांच न पड़ताल, सीधा जेल

पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के मंदबुद्धि को ही जेल भेजकर कानून की प्रक्रिया पूरी कर दी। जबकि महज शक में इस हैवानियत को करके कानून को हाथ में लेने वालों पर कोई कारवाई नहीं की। वीडियो वायरल होने पर जांच की बात कही जा रही है। मंदबुद्धि युवक का बरेली से इलाज चल रहा है । इस वीडियो से साफ है कि जनता का कानूनी प्रक्रिया से विश्वास उठ गया है तब ही वे खुद इंसाफ ऑन स्पॉट कर रहे हैं। और साथ की खाकी का कितना खौफ है ये वीडियो ही बता रहा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts