- विज्ञापन -
Home भारत जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले – सीमा पार सिर्फ 8 एक्टिव कैंप बचे,...

जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले – सीमा पार सिर्फ 8 एक्टिव कैंप बचे, POK–पाकिस्तान में भारी नुकसान खुद पाक के डेटा ने साबित किया

2

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने साफ संकेत दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां पहले के मुकाबले काफी कम हो चुकी हैं और पाकिस्तान की तरफ के सक्रिय कैंपों की संख्या भी सीमित रह गई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने खुद गलती से वहां मारे गए लोगों की एक लिस्ट सार्वजनिक कर दी थी, जिसे बाद में हड़बड़ाकर हटा लिया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद घाटी में कितना बदला माहौल?

- विज्ञापन -

जनरल द्विवेदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बताया कि बीते साल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े घटनाक्रम पहले की तुलना में काफी घटे हैं।

  • 2025 में अब तक 31 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें करीब 60–61% पाकिस्तानी आतंकवादी थे।

  • उन्होंने कहा कि आज घाटी में न के बराबर पत्थरबाज़ी होती है, न ही पहले की तरह खुलेआम अलगाववादी नारे सुनाई देते हैं, जो सुरक्षा हालात में सुधार का संकेत है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उन्होंने भारत की काउंटर-टेरर कैम्पेन का टर्निंग पॉइंट बताया, जिसने सीमा पार बैठे नेटवर्क को साफ संदेश दिया कि हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।

कितने एक्टिव कैंप बचे हैं?

जनरल द्विवेदी ने हालिया ब्रीफिंग में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान और पीओके में कुछ कैंप सक्रिय हैं, लेकिन उनका नेटवर्क पहले से काफी सिमटा है।

  • हिंदुस्तान टाइम्स और अन्य रिपोर्ट्स के हवाले से उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीमा पार करीब 8 एक्टिव टेरर कैंप की पहचान है –

    • 2 इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के पास

    • 6 लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास।

  • इन कैंपों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के बचे हुए मॉड्यूल को ट्रेनिंग, हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जाता है, लेकिन भारतीय एजेंसियां लगातार इनकी निगरानी और इंटरडिक्शन कर रही हैं।

उन्होंने दो टूक कहा कि अगर यहां से फिर सक्रियता बढ़ी तो जवाब पहले से ज्यादा तेज और सटीक होगा।

पाकिस्तान की ‘गलती’ वाली लिस्ट क्या थी?

जनरल द्विवेदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ महीने बाद पाकिस्तान की एक टीवी चैनल और वहां की सिस्टम से जुड़ी लीक ने खुद ही उनके नुकसान का खुलासा कर दिया।

  • 14 अगस्त 2025 को पाकिस्तानी चैनल समा टीवी ने शहादत पाने वाले सैनिकों की एक “गैलेंट्री अवॉर्ड्स” लिस्ट दिखाई, जिसमें 138 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों के नाम थे, सभी के आगे “शहीद” लिखा था।

  • यह लिस्ट जल्दबाजी में वेबसाइट और टीवी से हटा दी गई, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने उसका फोरेंसिक एनालिसिस किया और पाया कि इनमें से करीब 100 के आसपास लोग उन इलाकों से जुड़े थे जिन्हें भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निशाना बनाया था।

  • मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ने गलती से यह लिस्ट सार्वजनिक कर दी और भारत ने आंकड़ों से समझ लिया कि उनकी मानवीय और सैन्य हानि, उनके आधिकारिक दावों से कहीं ज्यादा थी

जनरल द्विवेदी के शब्दों में, पाकिस्तान का खुद का डेटा यह दिखाता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उसकी आतंक–समर्थित मशीनरी को गहरा नुकसान पहुंचाया और इसी ने भारत में ड्रोन, UAS और काउंटर‑UAS यूनिट्स की तैनाती तेज करने में भी मदद की।

- विज्ञापन -