Parliament Winter Session 2023: 22 साल पहले आज ही दिन संसद भवन पर आतंकियों ने हमला किया था। आज एक बार फिर देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा (Parliament Security) में चूक के दो बड़े मामले सामने आए हैं।
दरअसल पहले मामले में संसद के बाहर से दो लोगों को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया और दूसरे मामला लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स अचानक चैंबर में कूद पड़े।
आज संसद का शीतकालीन सत्र का दसवां दिन है। लोकसभा की कार्यवाही (Parliament Security News) के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक चैंबर में कूद गए। इसके बाद स्पीकर ने तुरंत लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो लोग अचानक चैंबर में कूद गए, जिसके बाद वह दोनों लोग कुछ सांसदों के पास पहुंच गए। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
वहीं बुधवार सुबह संसद के बाहर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। संसद की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के जवानों ने दो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, CJI लेंगे मामले में फैसला!