spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

धर्मनगरी अयोध्या PM मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप होगी सुसज्जित

अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या व आसपास के जनपदों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हुए हैं। रामनगरी को सुसज्जित करने में विदेशी फूलों से लेकर अशोक पत्ती, गेंदे की खुशबू तक का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप रामनगरी सुसज्जित होने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है। वहीं पुष्पवर्षा के जरिए पीएम के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है। इस काम में अयोध्या व आसपास के जनपदों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं। यहां कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं।

सड़कों की रेलिंग-डिवाइडर भी फूलों व बुके से सजेंगे

एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे।

रामलला की जो प्रतिमा होगी विराजमान उसमें इन बातों का रखा गया है ध्यान

1. 5 वर्ष की आयु का राम
2. 2 पत्थर कर्नाटक और 1 पत्थर मकराना के है
3. पैर के अंगूठे से लेकर ललाट 51 इंच लंबाई
4. खड़ी मूर्ति 3 मूर्तिमान बना रहे हैं
5. अयोध्या में हो रहा है निर्माण
6. तीनों का बाल स्वरूप है
7. पाँच वर्षीय स्वरूप होगा प्रदान
8. मूर्ति बाल कोमल स्वरूप
9. एक मूर्ति का कारीगर जो मकराना से बन रही है वो जयपुर का है।
10. एक मूर्ति जा कारीगर वहीं है जिसने केदारनाथ में शंकराचार्य की बनाई है प्रतिमा ये कारीगर भी कर्नाटक का है।
11. तीसरी मूर्ति की कारीगर भी कर्नाटक का है और उन्होंने इंडिया गेट पर सुभाष चन्द्र बोस की बनाई है प्रतिमा
12. तीनों मूर्तियों में किसी एक प्रतिमा को लगाया जाएगा जिसका चयन दिए गए मापदंड के आधार पर होगा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts