spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शराब के ठेके पर रार, सेल्समैन- कस्टमर में चले लात-घूंसे

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम अभय खंड में शराब के ठेके पर सेल्समैन और एक कस्टमर के बीच कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। नौबत ये आ गई कि सड़क पर ही दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।

घटना को रिकॉर्ड कर एक शख्स ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शराब ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जिप्सी भी देखकर निकल गई

जिस वक्त ये मारपीट की घठना बीच सड़क पर हो रही थी उसी दौरान सर्विस रोड के दूसरी तरफ मुख्य रास्ते पर एक पुलिस की जीप सायरन बजाती निकली। इशके बावजूद मारपीट जारी रही। पुलिस की जिप्सी धीमी तो हुई, मगर मारपीट रोकने की कोशिश तक नहीं की। घटना का रिकॉर्ड हो रहा वीडियो पुलिस की इस हरकत को भी कैद कर लेता है।

ठेका बंद होने पर शराब मांग रहा था कस्टमर

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इस घटना की वजह शराब का ठेका तय समय पर बंद हो जाना और इसी दौरान एक कस्टमर का जबरन शराब मांगना था। एसीपी के मुताबिक ठेके का सेल्समैन ठेका बंद करके दिनभर की सेल का पैसा गिन रहा था इसी दौरान एक कस्टमर ने जबरन शराब लेने की कोशिश की। इसी वजह से दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts