spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sambalpur Borewell : फिर गूंजी बोरवेल से चीखें, करीब 4 घंटे से फंसा है नवजात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी!

    Sambalpur Borewell Accident : ओडिशा (Odisha) के संबलपुर में एक बार फिर बोरवेल हादसा हो गया। घटना मंगलवार दोपहर बाद की है। यहां बोरवेल (Sambalpur Borewell Accident) के अंदर से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज (Child trapped in borewell) आने के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी और एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल नवजात का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

    करीब चार घंटे से बोरवेल में फंसा है नवजात

    जानकारी के मुताबिक नवजात करीब चार घंटे से इस बोरवेल में फंसा हुआ है। बच्चे के लिए अंदर ऑक्सीजन पाइप भी डाली गई है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी मौजूद है। बच्चे के पास एक बल्ब भी लगाया गया है ताकि उसे गर्माहट मिलती रहे। संबलपुर के एसपी की ओर से कहा गया है कि बच्चे का रेस्क्यू करने में अभी करीब एक घंटा लग सकता है। ओड्राफ, टेक्निकल और मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर हैं।

    बता दें कि यह घटना संबलपुर जिला के रेंगाली (Rengali News) थाना क्षेत्र के लारीपाली गांव के पास की है। यहां एक उजड़े बगीचे में खुले बोरवेल में से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने बोरवेल (Sambalpur Borewell Accident) में झांककर देखा तो अंदर एक नवजात दिखा, जिसके बाद गांववालों ने पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी। इसके बाद से नवजात बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया।

    जानबूझकर बोरवेल में डाला नवजात

    हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेंगाली (Rengali) बीडीओ कृष्णचंद्र दलपति और तहसीलदार लोपामुद्रा सामल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, इसके बाद बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नवजात को अंदर देख कहा जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर बच्चे को बोरवेल के अंदर डाला होगा।

    बता दें कि शाम के समय संबलपुर अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू और सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। सदर एसडीपीओ साहू ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में ओड्राफ की टीम और दमकल कर्मचारी जुटे हुए हैं। तीन जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास एक समांतर खुदाई की जा रही है और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts