spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Same Sex Marriage पर फिर होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मिली चुनौती!

    Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह मामले में दिए गए फैसले पर अब फिर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Decision on Same Sex Marriage) में सुनवाई होगी। इस फैसले की समीक्षा की मांग को लेकर SC में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट में पेश हुए। याचिका पर सबमिशन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की सदस्यता वाली पीठ ने लिया।

    same sex marriage will-be-heard-again-supreme-courts-decision-challenged

    बता दें कि 17 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। अब उस फैसले की समीक्षा के लिए एक याचिकाकर्ता ने पुनर्विचार याचिका दायर की है।

    समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई

    same sex marriage will-be-heard-again-supreme-court-decision-challenged

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी (Senior Advocate Mukul Rohatgi) की दलीलों पर ध्यान दिया। वकील ने कहा कि समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) की मांग करने वालों की शिकायतों के निवारण के लिए समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई होनी चाहिए।

    इसके साथ ही वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि संविधान पीठ के सभी जजों ने माना कि इन लोगों के साथ थोड़ा भेदभाव हुआ है और इसलिए उन्हें राहत देने की जरूरत है। याचिकाकर्ता खुली अदालत में सुनवाई चाहता है। कोर्ट ने कि वह पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की मांग करने वाली याचिका पर गौर करेगा।

    28 नवंबर को होगी सुनवाई

    same sex marriage will-be-heard-again-supreme-courts-decision-challenged

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 28 नवंबर को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली 21 याचिकाओं पर अलग अलग फैसले दिए थे।

    इसके बाद पीठ के सभी पांच जजों ने एकमत होकर समलैंगिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। तब कोर्ट ने यह कहते हुए मना किया था कि यह संसद के अधिकार क्षेत्र का मामला है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts