spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मेट्रो के गेट में फंसी साड़ी, महिला की मौत, दो बच्चे हुए अनाथ

मेट्रो में चढ़ते और उतरते समय साड़ी, दुपट्टा, धोती और बैग जैसी अपनी ढीली वस्तुओं का ध्यान रखें नहीं तो छोटी सी गलती हादसे में बदल सकती है। दरअसल दिल्ली मेट्रो के गेट में एक औरत की साड़ी फंस गई, जिसके बाद महिला 25 मीटर तक प्लैटफॉर्म पर घिसटती रहीं फिर ट्रैक पर गिर गई। महिला को सर और सीने में गंभीर चोट लगी। महिला को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करया गया लेकिन महिला जिंदगी की जंग हार गई।

ये हादसा दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुआ था। अपने भतीजे की शादी में 14 दिसंबर को रीना अपने बेटे के साथ नांगलोई से मोहन नगर की तरफ जा रही थीं। बीच में वो मेट्रो बदलने के लिए इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर उतरे. इसी दौरान रीना की साड़ी मेट्रो के दरवाजे में फंस गई। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और CISF अधिकारी हादसे की शिकार रीना को दीपचंद बंधु अस्पताल ले गए। वहां कह दिया गया कि वेंटिलेटर नहीं है, भर्ती नहीं कर सकते, फिर परिवार वालों ने रीना को लोक नायक अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद रीना को RML अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। घटना के दो दिन बाद 16 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सब्जी बेच कर गुजारा करने वाली महिला अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई। करीब सात साल पहले उनके पति की ब्रेन ट्यूमर के चलते मौत हो गई थी। महिला एक 11 साल का बेटे और 13 साल की एक बेटी के साथ पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में रहती थीं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अगर कोई भी लापरवाही मिली, तो केस दर्ज किया जाएगा।

मेट्रो गेट के सेंसर केवल 25 मिलीमीटर से ज्यादा मोटे कपड़े का ही पता लगा पाते हैं और महिला की साड़ी इससे पतली थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts