spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

उतराखंड के नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी टैक्सी, अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल के ओखलकांडा में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गहरी खाई में गिरी टैक्सी
ये हादसा आज सुबह 8 बजे हुआ है। शुरू में मरने वाले लोगं की संख्या 8 थी। बताया जा रहा है कि हादसे के एक घंटे बाद भी प्रशासन, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।
CM ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे में पर उतराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि छेडाखान मीडार मोटर मार्ग, नैनीताल में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts