spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    CM नीतीश की नाराजगी दूर करने मुख्यमंत्री आवास उपमुख्यमंत्री पहुंचे तेजस्वी यादव

    इंडिया एलायंस की चौथी बैठक के बाद से चर्चा है कि CM नीतीश कुमार नाराज हैं। क्योंकि वो बैठक में अपने भाषण के दौरान गुस्सा हो गए थे। इस नाराजगी के बीच सीएम नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव मिलने पहुंचे। बीते कई दिनों से किसी भी कार्यक्रम में नीतीश और तेजस्वी एक साथ नजर नहीं आ रहे थे। इसलिए चर्चा यह भी थी कि CM नीतीश RJD अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी नराज चल रहे हैं। हलांकि नीतीश कुमार ने बिहार में कैबिनेट विस्तार के लिए राहुल गाँधी से भी बात की है। इसी खबर के बाद ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने 1 अर्ने मार्ग पहुंच गए। दोनों के बीच आधे घंटे से अधिक दोनों के बीच बातचीत हुई।

    जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव बिहार कैबिनेट विस्तार सहित लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर चर्चा की है। जल्द ही बिहार में कांग्रेस के विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। हो सकता है कि इसके बाद कांग्रेस लोकसभा की सीट शेयरिंग पर कांग्रेस बातचीत शुरु करें। नीतीश कई बार बोल चूके हैं कि कांग्रेस इस गठबंधन को लेकर सिरियस नहीं है।

    खरगे-फरगे को कोई नहीं जनता:JDU

    इसी 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी। इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक थी फिर भी इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई। CM नीतीश चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर बात हो लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम के तौर पर आने के बाद JDU नेता और ज्यादा नाराज दिख रहे हैं। तभी तो नीतीश के करीबी मंत्री गोपाल मंडल यहां तक कह गए कि “लोग खरगे-फरगे को नहीं जानते हैं नीतीश को सभी लोग जानते हैं, इसलिए नीतीश जी को ही पीएम बनाया जाना चाहिए।”

    लांकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने किसी नेता को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया। बावजूद राजनीतिक गहमा-गहमी जारी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts