spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    बुल्डोजर यूं ही ‘चालेगा’

    अमरोहा(यूपी। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही पर भले ही रोक लगा दी है, मगर योगी आदित्यनाथ के यूपी में बुलडोजर का प्रकोप अभी भी जारी है। अमरोहा जिले में एक अवैध फैक्ट्री पर सरकारी बुलडोजर खूब चला।

    हुआ यूं कि अमरोहा नगर पालिका के कांकर सराय रोड पर एक कारोबारी कॉटन वेस्ट की अवैध फैक्ट्री चला रहा था। इस फैक्ट्री में बनाई गई हौदियों में कैमिकल युक्त तेजाब से कतरन की धुलाई का काम हो रहा था।

    इससे निकलने वाले पानी से प्रदूषण न सिर्फ दूषित पानी के जरिये जमीन में जा रहा था बल्कि आस-पास के लोग भी खासे परेशान थे। नगर पालिका की तरफ से कई बार फैक्ट्री के मालिक को इस पर रोक लगाने को कहा गया।

    कई बार चेतावनी भी दी गई। इसके बावजूद फैक्ट्री लगातार चल रही थी। आखिरकार लोगों की शिकायत पर नगर पालिका अमरोहा के अधिकारी के आदेश पर रविवार को फैक्ट्री पर सरकारी बुलडोजर का कहर टूटा और फैक्ट्री को जमींदोज करने के साथ उसमें बनी हौदियों को भी तोड़ दिया गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts