spot_img
Friday, September 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मठाधीश का संतुलन बिगड़ गया अखिलेश यादव

सीएम योगी के बयानों पर अखिलेश का पलटवार

गाजियाबाद के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पर बुधवार को बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ के बयानों पर आज लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया। अखिलेय यादव ने कहा कि सीएम बनने के बाद मठाधीश (योगीजी) का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वे उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने या उनकी पार्टी के किसी नेता ने कभी किसी धर्माचार्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

बीजेपी अपने भस्मासुर को तलाशे

भस्मासुर कहने वाले सीएम योगी के बयान पर अखिलेश बोले कि सीएम साहब ने कांग्रेस औऱ समाजवादी पार्टी दोनों को भस्मासुर बताया है जबकि भस्मासुर तो एक था। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को चाहिए कि वो अपनी पार्टी में मौजूद भस्मासुर को तलाशे। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव हरा रहे हैं।

सीएम के हेलीकॉप्टर से भाग गए भेड़िए

भेड़ियों से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएम के हेलीकॉप्टर की आवाज को सुनकर जानवर भाग गए।

मेरी-सीएम की तस्वीर देख लो, समझ जाओगे माफिया कौन ?

सीएम योगी के माफियाओं से सपा की साठगांठ के मुद्दे पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि योगी पहले सीएम हैं जिन्होंने अपने ऊपर लगे संगीन मुकदमें खुद वापस लिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए पत्रकारों से कहा कि मेरी और योगीजी की तस्वीर देखकर खुद तय कर लीजिए कि माफिया कौन ?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts