spot_img
Friday, September 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बीच-बचाव करना पड़ा भारी, पड़े जान के लाले

शामली। थाना कांधला के मोहल्ला शेखजादगान में महज एक चबूतरा तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करा रहे एक गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय को जान के लाले पड़ गए। चबूतरा हटाने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए पथराव में मधयस्थता करके विवाद को शांत कराने का प्रयास कर रहे डिलीवरी ब्वॉय को ही सिर में गोली लग गई।

गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना में जिंदगी औऱ मौत से जूझ रहे डिलीवरी ब्वॉय का नाम शकील पुत्र सत्तार है। वह इलाके के ही मुहल्ला माजरा का रहने वाला है। एचपी गैस एजेंसी पर काम करमे वाला शकील मुहल्ला शेखजादगान में गैस की डिलीवरी के लिए आया था।

इसी दौरान दो दुकानदारों जाहिद और दिलशाद पक्ष के लोगों में झगड़ा चल रहा था। उसी के बीच-बचाव में शकील की जान पर बन आई। पुलिस घटना के बाद से फरार दोनों पक्षों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि गोली जाहिद पक्ष के लोगों ने गोली चलाई जो शकील को लगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts