spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ऐसे चर्चा में आया लॉरेंस गैंग

राहुल शर्मा

दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने उसकी हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की बात कह दी, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध तल्ख हो गए.

इस बीच कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की भी हत्या हो गई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली।

तबसे ही ये गैंग देश-विदेश में सुर्खियां बन गया। हालाकि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है मगर उसका बड़ा नेटवर्क देश-विदेश में चल रहा है। कैसे काम करता है लॉरेंस बिश्नोई का गैंग और कहां-कहां फैला है, चलिए जानते हैं।

यहां है गैंग का नेटवर्क

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नो ई के गिरोह का गठजोड़ उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, वेस्टर्न यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि विदेशों में इटली, आर्मेनिया, कनाडा, अमेरिका, दुबई, फिलीपींस, पाकिस्तान, अज़रबैजान और तुर्की जैसे देशों में भी काम करता है.

सोशल मीडिया के जरिये बनाया दबदबा

सोशल मीडिया के दौर में इस गिरोह का वहां दबदबा दिखता है. ये गिरोह विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल से अपने फॉलोअर्स खासकर युवाओं को अपने गिरोह में शामिल होने के लिए लुभाते हैं. हथियारों के साथ अपने पोस्ट डालकर ये नये-नये और कम उम्र के युवकों और किशोरों को अपने गैंग में शामिल करके वारदातों को अंजाम दिलाते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts