spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ये है लॉरेंस बिश्नोई

कांस्टेबल के बेटे की जन्म से अब तक की कहानी

राहुल शर्मा

दिल्ली। लाविंदर नाम के एक पुलिस कॉंस्टेबल का बेटा और आज रसूखदारों और पैसे वाले लोगों में आतंक का पहला नाम बन चुके लॉरेंस का जन्म पंजाब के अबोहर गाँव में हुआ था। लॉरेंस के नाम को लेकर यूं तो बहुत बातें होती हैं लेकिन कहा जाता है कि वह जन्म के समय बेहद गोरा था। इसीलिए उसके पिता नें उसका नाम लॉरेंस रख दिया।

लॉरेंस के पिता पुलिस में कांस्टेबल थे। हालाकि वो अब पुलिस में नहीं हैं और पंजाब के फिरोजपुर में रह रहे हैं। जहाँ वो अपनी जमीन की देखरेख करते हैं। कहते है कि लॉरेंस के पिता नें नौकरी के दौरान बहुत रिश्वत कमाई और वो पैसा लॉरेंस पर खर्च किया। इसी की वजह से लॉरेंस बिगड़ गया और बन गया क्रिमिनल।

छात्र नेता नहीं बन सका डॉन बन गया

स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद लॉरेंस नें चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया। यहाँ लॉरेंस के कॉलेज के चुनाव लड़ा, मगर हार गया। लेकिन उसी चुनाव की वजह से उसमें डॉन बनने का फितूर चढ़ गया। लॉरेंस नें इस दौरान अपने विपक्षी दलों से खुल्लमखुल्ला संघर्ष किया।

इसी दौरान उसपर पुलिस केस भी दर्ज हुआ। छात्र नेता होते हुए ही लॉरेंस नें अपनी एक गैंग बना ली और सुपारी लेने लगा। बहुत कम समय में लॉरेंस नें सुपार लेकर काफी पैसा कमाया। माना जाता है कि आज लॉरेंस के पास कम से कम 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts