तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान हो चुका है। इस समय तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स है, लोकतंत्र का ये पर्व मना रहे हैं। राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वोटिंग के दौरान दो बुजुर्गों की मौत
वहीं वोटिंग के दौरान दो बुजुर्गों की मौत हो गई। आदिलाबाद में वोट देने आए 78 साल के टोकला गंगम्मा और 75 साल के राजन्ना की मौत हो गई। वोटिंग के दौरान लाइन में खड़ी टोकला गंगम्मा को हार्ट अटैक आया। वहीं, लाइन में खड़े राजन्ना चक्कर आने की वजह से गिर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बीजेपी-बीआरएस के कार्यकर्ता भिड़े
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीआरएस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायत की है। किशन रेड्डी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। नालगोंडा में जगतियल निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 214 पर बीजेपी और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।
इस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पोलिंग बूथ में मीडिया से बात करने की वजह से बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इस चुनावी मैदान में बीआरएस सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो कांग्रेस वापसी करने के लिए लड़ रही है तो वहीं बीजेपी पहली बार सिंहासन पर बैठने के लिए जोर लगा रही है।