spot_img
Tuesday, December 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘दबंगों के सामने पंगु बनी यूपी पुलिस……वीडियो देखिए

खाकी की इस अनदेखी को क्या कहें ?

बाराबंकी-यूपी पुलिस के वाहनों और थानों में एक स्लोगन लिखा होता ‘यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर’ लेकिन ऐसा लगता है कि बाराबंकी पुलिस या तो इस स्लोगन को समझती नहीं है या फिर जानकर भी अनजान बन जाती है, या फिर ये है कि बाराबंकी पुलिस के लिए ये मामला पलट कर ये हो गया कि ‘बाराबंकी पुलिस दबंगों को शह देने में सदैव तत्पर’ सवाल इसलिए उठे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुलिस की आंखों के सामने दंबग कुछ युवकों को बुरी तरह से पीटते रहे और वहीं पास में खड़ी पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन की तरह खामोश खड़े रहे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने के बजाए मारपीट को होते देखना शायद ज्यादा मुनासिब समझा क्योंकि अगर ऐसा नहीं था तो फिर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दंबगों के चंगुल से युवकों को छुड़ा भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और तमाशबीन बने रहे।

पुलिस के रवैये से लोग नाराज

दरअसल मामला बाराबंकी ज़िले के आज़ाद नगर इलाके के वर्मा की कोठी के पास का है, जहां कुछ दबंग युवक आते है और वहां पर खड़े कुछ युवकों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते है। दबंगों ने युवकों को बुरी तरह से पीटा और ताज्जुब तो इस बात का है कि पुलिस की पीवीआर गाड़ी भी खड़ी थी, पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन मजाल एक भी पुलिसकर्मी पिट रहे युवकों के बचाव में आया हो या फिर बीच-बचाव कराने की कोशिश की हो, आखिरकार स्थानीय लोगों को ही पहल करनी पड़ी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराया और पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर गुस्सा जाहिर किया। वहीं तमाशबीन बनें पुलिसकर्मियों के रवैये को लेकर शक जाहिर किया जा रहा है कि उन्हीं की शह पर दबंगों ने मारपीट की।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts