spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की नई डेट आई सामने, यहां देखें पूरी डिटेल्स

    UPPSC New Exam Dates: असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। जिसके बाद अभ्यर्थी नई तिथियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ये इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही टीजीटी और पीजीटी भर्ती की लिखित परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। TGT परीक्षा 14 और 15 मई 2025 को और PGT परीक्षा 20 और 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव

    बता दें कि, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव पर नया अपडेट सामने आया है। TGT और PGT भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा टीजीटी परीक्षा 14 और 15 मई को और पीजीटी परीक्षा 20 और 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

    मोकामा गोलीकांड मामले में कसा सिकंजा, इस पुर्व विधायक और बाहुबली ने कोर्ट में किया सरेंडर 

    3539 पदों पर निकाली गई भर्तियां 

    असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1017 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के लिए 3539 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। वहीं प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए 624 पदों पर परीक्षा होनी है। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करीब एक लाख और टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ और आगरा मंडल मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 9 और 10 फरवरी को होनी थी। आपको बता दें कि तिथियों में बदलाव का एक कारण महाकुंभ भी है।

    गाजियाबाद में 26 जनवरी को लेकर पुलिस का अलर्ट, ओयो होटल और रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts