spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Uttarkashi Tunnel Rescue Update : पल-पल परीक्षा ले रहा अभियान, अब सामने आई ये चुनौती!

    Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 14वें दिन भी रेस्क्यू अभियान चल रहा है। पल-पल ये अभियान टनल में फंसी 41 जिंदगियों को बाहर निकालने के लिए परीक्षा ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से रेस्क्यू (Uttarkashi Tunnel Rescue Update) काफी धीमे चल रहा था लेकिन जैसे ही अभियान तेज होता है, वैसे ही सामने दूसरी चुनौती खड़ी हो जाती है।

    Uttarkashi Tunnel Rescue Update

    सुरंग में फंसे मजदूरों का खोज बचाओ अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue) लगातार जारी है। लेकिन शुक्रवार शाम मलबे में बनाई गई एस्केप टनल में ऑगर मशीन के कलपुर्जे डैमेज हो गए थे।

    बचाव कार्य में फिर आई परेशानी

    Uttarkashi Tunnel Rescue Update

    दरअसल शुक्रवार शाम को ऑगर मशीन (Auger Machine) का काम रोक दिया गया। श्रमिकों को निकालने के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल मशीन में मेटल आने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था। बता दें कि एस्केप टनल (Escape Tunnel) में आए मेटल को गैस कटर से काटा जा रहा है। अब मैनुअली मलबा हटाने को लेकर विचार किया जा रहा है।

    वर्टिकल ड्रिलिंग पर किया जा रहा विचार

    टनल में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अब वर्टिकल ड्रिलिंग (Vertical Drilling) पर विचार किया जा रहा है। संभवतः आज (शनिवार) ही वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है। वर्टिकल ड्रिलिंग के स्थान तक बीआरओ सड़क बना चुका है।

    रेस्क्यू टीम को एक ब्रेकथ्रू का इंतजार

    Uttarkashi Rescue Update

    बता दें कि देश और विदेश के एक्सपर्ट को मिलाकर बनाई गई इस रेस्क्यू टीम को बस एक ब्रेकथ्रू का इंतजार है। यानी टनल के अंदर जैसे ही 6-6 मीटर के दो पाइप जाएंगे, रेस्क्यू टीम को एक बड़ी सफलता मिल जाएगी और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर आने का रास्ता खुल जाएगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts