spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा की आग, दो गुटों में हुई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत

    मणिपुर में महीनों से हिंसा जारी है, जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज यानी सोमवार सुबह 10 बजे के करीब मणिपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई। ये घटना म्यांमार सीमा से लगे टेंग्नौपाल​​​​​​ जिले के लीथू गांव में घटी है। मणिपुर का ये जिला कुकी बहुल इलाका है।
    एक फिर हिंसा की आग में मणिपुर
    असम राइफल्स ने बताया कि इलाके के एक विद्रोही समूह ने म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर ये हमला किया है। इस गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। गोलीबारी के बाद असम राइफल्स ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। ऑपरेशन के बाद, टेंग्नौपाल जिले में 13 शव बरामद किए गए थे।
    13 शव बरामद
    अधिकारीयों ने बताया कि एक बार जब हमारी सेना आगे बढ़ी और उस स्थान पर पहुंची, तो उन्हें लीथू गांव में 13 शव मिले। सुरक्षाबलों को शवों के पास कोई हथियार नहीं मिला है। मणिपुर सरकार ने 3 दिसंबर को कुछ इलाकों को छोड़कर राज्य में मोबाइल इंटनेट सेवाएं 18 दिसंबर तक के लिए बहाल की थी। इसके बाद गोलीबारी की ये पहली घटना है।
    कल ही इंटरनेट सेवा हुई थी बहाल
    बता दें कि मणिपुर में 3 मई से ही मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़का हुआ है। इस हिंसा में अब तक कम से कम 182 लोग मारे गए हैं और लगभग 50,000 बेघर हो गए। कल ही कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को बहाल किया गया था। कुछ दिन पहले ही मणिपुर के सबसे पुराने विद्रोही ग्रूप यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फोर्स ने शांति का रास्ता अपनाया था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts