spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Weather Alert : गिरता तापमान, बढ़ती मुसीबतें, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट!

    Weather Alert : नवंबर की शुरुआत से ही कई राज्यों में हल्की ठंड शुरू (Winter) हो गई थी। उत्तर भारत (North India Cold) समेत देश के कई हिस्सों में इस समय ठंड का एहसास हो रहा है। दिल्ली एनसीआर (Delhi Weather) में भी तापमान धीरे-धीरे गिरने लगा है। आने वाले पांच दिन लोगों के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं।

    आईएमडी की ओर से पांच दिनों का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों में अभी से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। आने वाले दिनों में तापमान और कम हो जाएगा। इससे सुबह और शाम को भारी ठंड पड़ेगी।

    IMD ने जारी की चेतावनी

    weather alert, weather-alert-imd-issued-alert-for-these-states

    बता दें कि मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले 5 दिनों को लेकर चेतावनी जारी (Weather Alert) की है। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rainfall in India) की संभावना है। 22 और 23 नवंबर, 2023 को कर्नाटक में भारी बारिश होने की उम्मीद है। तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather) में 19, 22 और 23 और आने वाले दिनों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

    weather alert, weather-alert-imd-issued-alert-for-these-states

    इसके अलावा 22 और 23 नवंबर को केरल (Kerala) और माहे में भी भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भी बारिश होगी। वहीं पुदुचेरी और कराईकल और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए भी IMD ने बारिश की संभावना जताई है।

    पहाड़ी क्षेत्रों से दिल्ली में ज्यादा ठंड

    weather alert, weather-alert-imd-issued-alert-for-these-states

    मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 19 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 27 डिग्री तक रहा। साथ ही सुबह-शाम हल्का कोहरा भी छाया रहा। वहीं आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार पहाड़ी क्षेत्रों के मुकाबले दिल्ली में ज्यादा सर्दी पड़ सकती है।

    इन इलाकों में बारिश की संभावना (Weather Alert in these Areas)

    weather alert, weather-alert-imd-issued-alert-for-these-states

    आईएमडी के मुताबिक 19 से 23 नवंबर के दौरान तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली भी चमकेगी, साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग (Weather Alert) ने जताई है।

    weather alert, weather-alert-imd-issued-alert-for-these-states

    माैसम वैज्ञानिकों ने इस दौरान मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया है और उन्हें इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है। वहीं, 20 नवंबर की सुबह पूर्वी और दक्षिणी असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्से घने कोहरे की चपेट में हो सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts