spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर में कंपकपी तो दक्षिण को ले डूबी बारिश, IMD का अलर्ट!

Weather Update : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानों में साफ देखा जा सकता है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को भी बर्फीली हवाओं के कारण पूरे दिन ठिठुरन बनी रही। ठंड का प्रकोप राजधानी समेत उत्तर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन दिल्ली में तापमान सामान्य (Weather Update News) बना रहेगा। इसके बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। फिलहाल सुबह और शाम को ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है।

बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

वहीं दक्षिण भारत में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है। बात करें तमिलनाडु की तो बीते दो दिनों में राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश (Today Weather Update) के कारण अब तक 10 लोगों को जान गवानी पड़ी है। बारिश से राज्य का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

इन राज्यों में कोहरे का कहर

IMD ने अनुमान लगाया है कि कई राज्यों में कोहरा परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts