spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सुखदेव गोगामेड़ी के मर्डर के बाद क्या था शूटर का प्लान, पकड़े गए सूटर ने बताई पूरी कहानी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी का मर्डर कर शूटर विदेश भागने के फिराक में थे…शूटरों का प्लान ही यहीं था…गोगामेड़ी की हत्या के बाद शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी भागकर चंडीगढ़ पहुंचे…यहां से दोनों को गोवा जाना था फिर कुछ दिन दोनों ही शूटर को दक्षिण भारत में समय बिताना था…लेकिन पुलिस ने दोनों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया…

रोहित गोदारा गैंग ने रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को विदेश ले जाने का वादा किया था…दोनों को 50-50 हजार की टोकन राशि भी दी गई थी…दोनों को यह बताया गया था कि उन्हें करीब 20 दिनों तक दक्षिण भारत में रखा जाएगा और इस दौरान उनके पासपोर्ट और वीजा की व्यवस्था की जाएगी…

दरअसल रोहित राठौर रेप के एक मामले में जेल जा चुका था…रोहित को शक था कि इसके पीछे सुखदेव का हाथ है…

सेना से नवंबर में नितिन फौजी ने ली थी छुट्टी

नितिन फौजी ने नवंबर में सेना से छुट्टी ले ली थी…उस पर अपहरण के एक मामले का आरोप था…उसने सोचा कि उसकी नौकरी ख़तरे में पड़ सकती है, इसलिए वह भी इस अपराध में शामिल हो गया…उधम सिंह ने नितिन फौजी के साथ तैयारी की थी, लेकिन दोनों पिछले 4 साल से वे संपर्क में नहीं थे…

हत्या करने के बाद छिपने के लिए ली थी उधम सिंह की मदद

जब सुखदेव गोगामेड़ी में गोलीबारी हुई थी तब वहां नवीन सहरावत भी मौजूद था…प्लान के तहत नवीन सहरावत को भी शामिल किया गया…क्योंकि नवीन और सुखदेव गोगामेड़ी एक दूसरे को अच्छी तरह से जानता था और नवीन के जरिए ही दोनों शूटर बिना तलाशी लिए सुखदेव गोगामेड़ी के घर में घुसने में कामयाब हो गए…जब शूटरों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी तो नवीन घबरा गया और नितिन फौजी और रोहित को नवीन रोकने लगा तो उन्होंने नवीन को भी गोली मार दी…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts