spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

योगीजी देख लो! स्मार्ट सिटी में कितनी महफूज है महिला

सड़क पर दबंग ने महिला को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 

यादराम

गाजियाबाद। योगीजी चंद रोज पहले गाजियाबाद आए थे। जनपदवासियों को अपनी सरकार से पहले का हाल याद कराकर बताकर गए थे कि अब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है। कमिश्नरेट बनने के बाद से जिले में सुरक्षा इंतजाम भी चकाचक हो गए हैं। महिलाएं अब दिन-रात कहीं भी आ-जा सकती हैं।

उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं है। मगर, गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के लाल कुआं इलाके एक महिला को पीटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो कुछ और ही बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में दो से तीन युवक महिला को घर के बाहर घसीटते हुए बाल पड़कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

पालतु पशु को लेकर था विवाद

दरअसल, पीड़ित महिला के साथ खुलेआम सड़क पर हुई ये वारदात महज एक डॉग के गली में शौच करने के विवाद से शुरू हुई थी। मामूली से विवाद में दबंगों ने महिला के साथ जो किया उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

कमिश्नर साहब ! सीएम साहब के दावें का ध्यान करें

वायरल वीडियो में महिला सुरक्षा पर तमाम दावे करने वाली गाजियाबाद कमिश्नरेट की पुलिस के दावे जहां खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं, वहीं ये बताने को काफी हैं कि आला अफसर जिले को लेकर जो रिपोर्ट सीएम साहब तक पहुंचा रहे हैं वो ठीक नहीं।

यदि उसमें सच्चाई होती तो दबंगई की ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूं वायरल न हो रही होती।
पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

इस घटना की शिकार हुई महिला ने वेव सिटी थाने में पहुंचकर वारदात की लिखित शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी की है।

महिला का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने वाले दबंग दोबारा उसके और परिवार के अन्य लोगों के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts