spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Maha Panchayat : बीजेपी विधायक के पक्ष में आया डासना मंदिर से बयान

    आस्था त्यागी बोलीं-भगत सिंह की तरह अड़े हैं नंदकिशोर, क्या बाकी सनातनी नहीं ?

    Ghaziabad(यूपी)। महापंचायत में पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जहां बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर पर आरोप लगा है, वहीं डासना मंदिर से नंदकिशोर के पक्ष में बयान आया है। मंदिर की ओर से आस्था त्यागी ने वीडियो जारी करके सवाल उठाया है कि कुछ लोग नंदकिशोर गूर्जर के खिलाफ उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं, जबकि उनकी तरह कोई नेता या जनप्रतनिधि नहीं जो सबकुछ दांव पर लगाकर सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म के लिए लड़ाई लड़ रहा हो।

    दोबारा बड़ी महापंचायत करने का ऐलान

    आस्था त्यागी ने कहा कि पुलिस ने समय-समय पर हिन्दुओं का अपमान किया। उन्हें पीटा। मगर, किसी भी हाल सनातन का अपमान सहा नहीं जाएगा। उन्होंने जल्द ही एक और महापंचायत करने का ऐलान करने की बात कही। आस्था त्यागी का कहना है कि महापंचायत के लिए तारीख और वक्त का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा।

    नंदकिशोर से सीखें जिले के बाकी विधायक-जनप्रतिनिधि

    आस्था त्यागी ने जिले के तमाम नेता और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेते हुए जहां पुलिस के लाठीचार्ज पर अपना रोष जताया वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाईं। आस्था ने कहा कि क्या नंदकिशोर के अलावा जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि का सनातन या डासना मंदिर से कोई सरोकार नहीं है, जो इस मामले पर सभी चुप्पी साधे हैं। उन्होंने नंदकिशोर गूर्जर की तुलना शहीद-ए-आजम भगत सिंह तक से कर डाली।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts