spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maha Panchayat : पुलिस ने रोका, तो बोले आचार्य दीपांकर-दुखद हैं हालात

ऐसा लग रहा, दो देशों की सीमा पार करनी पड़ रही हो-दीपांकर

Ghaziabad(यूपी)। यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद डासना मंदिर पर बुलाई गई हिंदू समाज की पंचायत में शिरकत के लिए पहुंचे आचार्य दीपांकर को भी पुलिस ने मंदिर परिसर में जाने से रोक दिया। इस दौरान आचार्य ने हालात को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है मानो दो देशों की सीमा पार करनी पड़ रही है। आचार्य ने कहा कि वर्तमान के हालात और परिस्थितियां बेहद दुखद हैं।

मंदिर के बाहर आरएएफ भी तैनात

ये भी पढ़ें : MAHA PANCHAYAT : एक्शन, ड्रामा, नौटंकी, सड़क पर बीजेपी विधायक

हिंदू संगठनों के ऐलान के चलते डासना मंदिर की ओर जाने वाले पूरे रास्ते को पुलिस ने कल देर रात से ही छावनी की शक्ल दे दी थी। कोई मंदिर के इर्द-गिर्द भी न पहुंच पाए इसके लिए न सिर्फ पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है, बल्कि आरएएफ भी लगाई गई है। उधर, मामले को लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर के साथ हिंदूवादी संगठनों और हिंदू समाज से जुड़े संतों का हाईवे पर ही धरना जारी है। पंचायत वहीं की जा रही है। मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts