spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

7th Pay Commission: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, DA के बाद अब DR में भी बढ़ोत्तरी, पढ़ें खबर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत को बढ़ोत्तरी की थी जिसके बाद कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए प्रभावी हो गया है। इसके बाद अब पेंशन और पेंशनर्स के कल्याण विभाग के कार्यालय ज्ञापन (ओएम) के अनुसार, अब केंद्र सरकार ने डीआर में भी बढ़ोत्तरी कर 38 प्रतिशत कर दिया  है।  

क्या है विभाग के ज्ञापन में ?
8 अक्टूबर 2022 को विभाग की ओर से जारी किए गए ज्ञापन में लिखा गया है, ‘केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए स्वीकार्य महंगाई राहत को 01.07.2022 से मौजूदा 34% की दर से बढ़ाकर 38% कर दिया जाएगा।’  डीए के बाद डीआर में बढ़ोतरी होने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ अब पेंशनभोगियों और केंद्र सरकार से पेंशन लेने वाले पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। दरसअल , डीआर एक साल में दो बार सितंबर और मार्च के महीनों में जारी किया जाता है। वहीं ,पेंशनर पोर्टल के अनुसार, ‘जनवरी और फरवरी के महीनों में पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर डीआर की गणना पिछले वर्ष के दिसंबर महीने के लिए उपलब्ध डीआर दरों के अनुसार की जाएगी। 

1 जुलाई 2022 से लागू होगा बढ़ा हुआ डीए 
केंद्र सरकार को ओर से डीए हुई बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने की घोषणा की थी। कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता उस समय 31 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत कर दिया गया था। अब फिर से डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने से 38 प्रत‍िशत हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितम्बर महीने में मिलने वाली सैलरी में दो महीने के बढ़ा हुआ डीए दिया जायेगा। 
 
किस आधार पर बढ़ता है डीए 
केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी  AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) इंडेक्स  के आंकड़ों के अनुसार करती है।  AICPI-IW के आंकड़े साल में दो बार यानी छमाही में जारी किए जाते है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts