spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार दे रही है दिवाली का तोहफा, इस बार मिलेगी इतनी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को अब सरकार दीवाली का तोहफा देते हुए भत्तों में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। मोदी सरकार ने 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 62 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी कर दिया है, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। एक आंकड़े के अनुसार, किसी कर्मचारी की सैलरी अगर 40,000 रुपये महीने है तो महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब उनकी सालाना सेलरी में 19,200 रुपये और महीने में 1,600 रुपये की वृद्धि हो जाएगी। सरकार के द्वारा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता तत्काल प्रभाव से जारी हो सकता है। आपको बता दें ,केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा मार्च महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग की थी।

4 फीसदी की बढ़ोत्तरी

जिसके बाद सरकार ने इसमें 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है और अब महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ते के अलावा सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को भी बोनस देने की घोषणा की है। कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद अब रेल कर्मचारियों को भी 78 दिन का बोनस दिया जाएगा और मुफ्त मिलने वाले राशन की अवधि भी बढ़ाकर दिसंबर तक कर दी गयी है। सरकार के इस कदम का लाभ देश के करोड़ों लोगो को मिलेगा। 

वेतन में बढ़ोत्तरी 
केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए दिवाली से पहले इस फैसले से देश के लगभग 11.2 करोड़ लोगों को लाभ होगा। महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी हो जाने से कर्मचारियों की बढ़ी हुई  सैलरी उनके खाते में पहुंच जाएगी। 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से जिनकी सैलरी 40,000 रुपये है,उसकी सैलरी में 1,600 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपये है तो 38 फीसदी के हिसाब से उनकी सालाना सैलरी में 48,000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। एक साल पुराने वादे को पूरा कर देश के करोड़ों यात्रियों को पीएम मोदी देने वाले है ये तोहफा  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts